शाहपुर: रिड़कमार कॉलेज में करियर मार्गदर्शन व प्रेरणा विषय पर व्याख्यान का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में करियर मार्गदर्शन तथा प्रेरणा विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार दरीणी मुनीश कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने मुख्य वक्ता का संक्षिप्त परिचय बच्चों के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि मुनीश कुमार हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, 2020 की परीक्षा में तहसीलदार के पद पर चयनित हुए थे। इसके बाद मुख्य वक्ता मुनीश कुमार ने अपने वक्तव्य में बच्चों को करियर के विभिन्न अवसरों से अवगत करवाया तथा विद्यार्थी जीवन में प्रेरणा के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

इस दौरान मुनीष कुमार ने कहा कि बच्चों को अपना सम्पूर्ण रूप से विकास करना चाहिए तथा जीवन में एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहिए। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्हें दिन-रात कड़ी मेहनत तथा तैयारी में जुट जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों को हिमाचल प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पद्धति के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. युवराज सिंह पठानिया ने भी विद्यार्थियों को अपना बेहतर करियर बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अधिकांश बच्चों को यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना है, यह मालूम नहीं है। महाविद्यालय के सभी स्टाफ के सदस्यों के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आगामी प्रत्येक शनिवार को नियमित रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षाएं लगाई जाएंगी।

कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर हाकम ने भी विद्यार्थियों से करियर मार्गदर्शन तथा प्रेरणा विषय पर बताए गए सभी बिंदुओं को अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया। इस व्याख्यान से महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में दरीणी तहसील में कानूननो पद पर कार्यरत टेक चन्द भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *