आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रेई में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना मन चंदा ने नीम का पौधा लगाकर बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने ये बताया कि किस तरह से पेड़ हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसअवसर पर समस्त अध्यापकों व द्रोणाचार्य कॉलेज से आए हुए प्रशिक्षु अध्यापकों ने बच्चों के साथ मिलकर प्रेई गांव में जाकर लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए जागरूक किया।उसके बाद विद्यालय में नारा लेखन व वाद विवाद प्रतियोगिता करवाई गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रचना मनचंदा, सीमा चौधरी, संदीप राणा, सुमित वर्मा, रज्जो देवी, नितिन कुमार, कवि राज, कपिल गुलेरिया, कपिल कुमार, योग माया, अर्चना देवी आदि शिक्षकों ने भाग लिया।