आवाज़ ए हिमाचल
15 मार्च।शाहपुर वार्षिक छिंज मेला में इस बार जम्मू की प्रसिद्ध गायक सोनाली डोगरा धूम मचाएगी।28 से 31 मार्च तक चलने वाले इस मेला में 29 मार्च को सांस्कृतिक संध्या होगी।कोरोना महामारी के चलते पिछले साल यह मेला नही हो पाया था,लेकिन इस बार मेला आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।रविवार को करतार मार्किट शाहपुर में मेला कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान छिंज मेला के आयोजन को लेकर रूप रेखा तैयार की गई।28 मार्च को मेला का शुभारंभ होगा।
29 मार्च को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा,जिसमे सोनाली डोगरा सहित कई नामी गायक भाग लेंगे।यह सांस्कृतिक संध्या शाम चार बजे शुरू होगी तथा रात 10 बजे तक चलेगी।30 मार्च को छोटी छिंज का आयोजन होगा,जबकि 31 मार्च को बड़ी छिंज का आयोजन होगा,इस दौरान 31,21,15,11,9 व पांच हज़ार की कुस्तीया होगी।
इसके अलावा अन्य कुस्तीया भी करवाई जाएगी।मेला कमेटी के अध्यक्ष नम्बरदार अभिषेक ठाकुर ने बताया कि मेला आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जाएगा।मास्क के बिना किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी।उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया है कि मेला में आते समय मास्क,सैनिटाइजर का प्रयोग करे।
इस मौके पर कैरी के उपप्रधान करतार सिंह,मेहर सिंह,केवल सिंह,हरवंश सिंह,शमशेर सिंह,अजय ठाकुर,संजू चंबियाल,हरचरण सिंह,विनोद ठाकुर,दलजीत सिंह,विक्रम बलोरिया,बिंदा ठाकुर,महेंद्र पाधा,कपिल ठाकुर,दवेंद्र ठाकुर,उत्तम सिंह चंबियाल,रमेश चंबियाल,राज कुमार, गोल्डी,ज्ञानी,मस्तराम,रजिंद्र पाधा,विजय वर्मा,कुलजीत,मुनीष पटियाल सहित कई लोग मौजूद रहे।