शाहपुर में 59.9 ग्राम चिट्टे के साथ मंडी के दो युवक गिरफ्तार 

Spread the love

नशा निवारण कमेटी शाहपुर की मदद से शाहपुर पुलिस ने की कार्रवाई

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए जुटी नशा निवारण कमेटी शाहपुर की मदद से पुलिस थाना शाहपुर ने दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार यह दोनों युवक पंजाब से नशे की खेप लेकर मंडी जा रहे थे। पुलिस ने गश्त के दौरान घटनालू में उन्हें  गिरफ्तार किया है।
इसको लेकर पुलिस थाना शाहपुर के एएसआई पवन कुमार ने बताया कि रात को 10:00 बजे के करीब घटनालू में मंदिर के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान गाडी (एचपी 70 4700) को चेकिंग के लिए रोका गया। जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनसे 59.9 चिट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए युवकों की पहचान विनोद कुमार निवास सुरान, तहसील पद्धर, जिला मंडी और कमल किशोर निवासी कुंदल तहसील पद्धर, जिला मंडी के रूप में हुई है।
एएसआई पवन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी उक्त नशा पंजाब के अमृतसर से लाए थे और मंडी लेकर जा रहे थे। गौर हो कि नशा निवारण कमेटी शाहपुर ने इससे पहले भी कई नशेड़ियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।

नशा निवारण कमेटी चार दिन से कर रही थी आरोपियों की तलाश

इसको लेकर नशा निवारण कमेटी शाहपुर के प्रधान शिव कुमार और रजनीश शर्मा, रविंद्र सिंह, आदित्य पटियाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मंडी के पद्धर निवासी उक्त आरोपी पिछले काफी समय से नशे के धंधे में सलिप्त हैं।वह पंजाब से नशा लाकर हिमाचल के कई जिलों में बेचते हैं। तीन दिन पहले आरोपी पंजाब गए थे। उसके बाद कमेटी ने जाल बिछा दिया था। तीन दिन दिन रात गश्त करने के दौरान वह आरोपी नहीं लौटे। इस दौरान शुक्रवार को 32 मील में जब जाम लगा था तो कमेटी के सदस्य ने उन्हें एक गाड़ी में देखा। आरोपी गाड़ी के शीशे बंद कर नशे का टीका लगा रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस थाना शाहपुर को सूचित कर दिया और आरोपियों के आगे और पीछे गाड़ियां लगा दी। जब यह गाड़ी घटनालू में पहुंची तो पुलिस और कमेटी की टीम ने रोड को पूरी तरह जाम कर और उक्त आरोपियों को दबोच लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली तो ड्राइवर सीट के नीचे मैट के नीचे उक्त नशा छिपाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *