आवाज ए हिमाचल
24 मार्च।पूर्व सैनिक लीग शाहपुर यूनिट की बैठक सोमवार को लीग ऑफिस में कर्नल जय सिंह बीएसएम की अध्यक्षता में हुई, जिसमें लीग के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर अध्यक्ष ने बताया कि 28 मार्च को सैनिक वेलफेयर ऑफिसर शाहपुर लीग ऑफिस आ रहे हैं। वह इस दौरान पूर्व सैनिकों की मुश्किलों को सुनेंगे। उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और विधवा माताओं, बहनों से आग्रह किया उन्हें अगर वेतन संबंधी किसी भी प्रकार की विसंगति या पेंशन संबंधी कोई भी समस्या है तो वे 28 मार्च को लीग ऑफिस शाहपुर में 10 बजे पहुंच कर अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं।आपकी हर समस्या का समाधान करवाया जाएगा। इस मौके पर मेजर कुलदीप बलौरिया, सचिव रत्न चंद, प्रेस सचिव सुरिंदर पटियाल, जनमेज सिंह, संसार सिंह, संतोष सिंह, प्रीतम चंद, कमल नीटा आदि मौजूद रहे। अंत में सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।