आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर पुलिस द्वारा चलाए नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस थाना शाहपुर की टीम ने नशा माफिया पर बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस टीम ने पुहाड़ा में एक बाइक को नाके के दौरान पकड़ा, जिससे 13.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि शाहपुर के पुहाड़ा के नजदीक वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रही एक बाइक को शक के आधार पर रोका, जिसकी तलाशी लेने पर आरपियों से 13.48 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।आरोपियों की पहचान नमन राजपूत गांव झरेड और अभिषेक राणा निवासी चूडथा के रूप में हुई है।
नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा: शालिनी अग्निहोत्री
वहीं इस मामले को लेकर एसपी काँगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला कर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ शून्य सहनशीलता अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।