शाहपुर में सरवीन के लिए प्रचार करेंगे मानकोटिया, बोह व रुलेहड़ के पूर्व प्रधान भाजपा में शामिल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया का भाजपा में जाना शाहपुर से पार्टी प्रत्याशी सरवीन चौधरी के लिए संजीवनी से बन गया है। मानकोटिया ने बुधवार को जहां एक तरफ सरवीन के पक्ष में खुलकर प्रचार करने का ऐलान कर दिया है, वहीं उनके समर्थक भी भाजपा में शामिल होना शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में शाहपुर की ग्राम पंचायत हारबोह से कई बार प्रधान व उपप्रधान रह चुके शमशेर सिंह व रुलेहड़ के पूर्व प्रधान नेजर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ सरवीन चौधरी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। इस दौरान सरवीन चौधरी ने पार्टी का पटका पहनाकर सभी का भाजपा में स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:-  50 सालों से नहाया नहीं था; नहाने के बाद मौत, इस तरह मर गया दुनिया का सबसे गंदा शख्स

सरवीन द्वारा इस वर्ष धारकंडी में करवाए गए अथाह विकास का फल भी उनको मिलना शुरू हो गया है। यही नहीं इनके आलावा सैंकडों लोगों ने सरवीन द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल होने का मन बना लिया है। सरवीन की बदौलत रिडकमार को डिग्री कालेज, दरिणी को लोक निर्माण विभाग का मंडल व बोह को कनिष्ठ अभियंता का कार्यालय मिला है। इनके अलावा पीएचसी रिडकमार को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र, कई स्कूलों का दर्जा बड़ा है तथा यही बजह है कि लोग कहीं न कही सरवीन के पक्ष में दिख रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:- शाहपुर: कुठमां में 10 परिवार भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल

 

 

दूसरी तरफ मानकोटिया ने अपने समर्थकों के साथ बैठकों का दौर भी शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक मेजर विजय सिंह मानकोटिया अपने समर्थकों के साथ अलग-अलग बैठकें लेकर न केवल उनसे विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक ले रहे हैं, बल्कि उनके साथ चुनाव प्रचार व भाजपा को मजबूत बनाने को लेकर रूपरेखा भी तैयार करने में जुट गए हैं। सरवीन चौधरी के लिए राहत भरी खबर यह भी है कि मानकोटिया ने शाहपुर में डेमेज कंट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें:- दून भाजपा को बड़ा झटका; ग्राम पंचायत सनेड में बीडीसी सुरिंदर सैनी व राणा परिवार कांग्रेस में शामिल

 

सूत्रों के मुताबिक सरवीन चौधरी से नाराज़ चल रहे भाजपा नेताओं के साथ बैठकें कर उन्हें मनाने का सिलसिला भी मेजर ने शुरू कर दिया है। यहां बता दें कि पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मानकोटिया ने विधानसभा का पिछला चुनाव आजाद प्रत्याशी के तौर पर लड़ा तथा करीब 17 हज़ार मत हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया था। शाहपुर में मानकोटिया का अपना एक बड़ा वोट बैंक हैं। हालांकि कुछ लोग उनसे छिटक कर केवल पठानिया के पास चले गए हैं, लेकिन फिर भी एक बड़ा वोट बैंक आज भी उनके पास है तथा इस वोट बैंक पर ही सभी राजनीतिक पार्टियों की नजरें भी टिकी हुई थी, अब जबकि मानकोटिया ने भाजपा का दामन थाम लिया है तो इसका लाभ शाहपुर से पार्टी प्रत्याशी सरवीन चौधरी को मिलता हुआ जरूर दिख रहा है।

 

ये भी पढ़ें:- केवल पठानिया ने भनाला में मांगा जनसमर्थन, कई लोगों ने ज्वाइन की कांग्रेस पार्टी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *