आवाज ए हिमाचल
7 अक्तूबर, शाहपुर: शिक्षा खंड रैत के समस्त प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विधालयों की मासिक बैठक समग्र शिक्षा अभियान के खंड परियोजना अधिकारी अनिल जरयाल ,खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमारी एवं प्रीतम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक के निर्देशनुसार इस मासिक बैठक में प्रधानाचार्यों, मुख्यध्यापकों, केंद्र मुख्य शिक्षकों, मुख्य शिक्षकों, पाठशाला प्रभारियों से विधर्थियों की परीक्षाओं के मूल्याकन का विस्तृत विवरण, ई-संबाद एप्पपीआर छात्रों का पंजीकरण, समग्र शिक्षा के वार्षिक अनुदानों के उपयोग, हर घर पाठशाला कार्यक्रम, साप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता, समग्र शिक्षा अभियान के नये खुलने बाले एसएनए अकाउंट ऑनलाइन पढ़ाई में आने बाली कठिनाइयों, कोविड़ काल मे शिक्षण तथा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार से समन्ब्धित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
समग्र शिक्षा अभियान के खंड स्त्रौत समन्वयक सुनील धीमान ने बताया कि इस बैठक शिक्षा खंड में बोह, दरिणी, सल्ली, कुठारना,करेरी, चडी, घरोह, ढुगियारी, कलियाडा, लदवाड़ा, रैत, रेहलू , बडन्ज, शाहपुर, डोहव, सिहोलपुरी, भनाला, दूरगेला, रजोल, सिहवाँ आदि सभी स्कूलों के प्रभारी अध्यापकों ने इस कार्यक्रम मे बढ-चढ़ कर भाग लिया और समग्र शिक्षा के हर घर पाठशाला, वच्चो के ग्रेडिंग सिस्टम ,एफ़ए-1, एफ़ए -2 के मूल्याकन, कोविड से बचाव, कोविडकाल में शिक्षा, ऑनलाइन पढ़ाई आदि विभिन्न विषयों पर शिक्षा विभाग के जुड़ें अधिकारियों से विचार विमर्श किया।