आवाज ए हिमाचल
01 जनवरी।नगर पंचायत शाहपुर के सफाई कर्मचारियों ने नव वर्ष के पहले दिन मोर्चा संभाल लिया है।सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को शाहपुर बाजार में सफाई का ट्रायल किया।इससे पहले नगर पंचायत की अध्यक्ष उष्मा चौहान ने 39 मील में सफाई कर्मचारियों का मुंह मीठा करवा शाहपुर बाजार के लिए रवाना किया।उष्मा चौहान ने कहा कि शाहपुर नगर पंचायत ने 20 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की है,जो रोजाना सातों वार्डों के मुख्य क्षेत्रों की साफ सफाई करने संग लोगों के घरों व दुकानों से कूड़ा कर्कट की डोर टू डोर कोलेक्शन करेंगे।उष्मा चौहान ने कहा कि आज से सफाई का ट्रायल शुरू किया गया है।यह ट्रायल सातों वार्डों में चलेगा तथा उसके बाद विधिवत रूप से साफ सफाई व डोर टू डोर कोलेक्शन का कार्य शुरू हो जाएगा।उन्होंने कहा कि शाहपुर से कूड़ा कर्कट के इकट्ठा कर कांगड़ा भेजा जाएगा।उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की तैनाती से शाहपुर की जनता की सबसे बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी।