शाहपुर में बारिश के चलते हुआ पांच करोड़ का नुक्सान

Spread the love

केवल पठानिया ने अधिकारियों से लिया नुक्सान का जायजा

 

आवाज़ ए हिमाचल 

दीपक गुप्ता, शाहपुर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को शाहपुर रेस्ट हाऊस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर बारिश के चलते हुए नुक्सान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश भी दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग व बिजली विभाग को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत बंद पड़ी सड़कों को तुरन्त खोलने,पानी व बिजली सप्लाई बहाल करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अलग अलग विभागों से नुक्सान का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि बरसात अभी शुरू हुई ही है तथा अधिकारी व कर्मचारी फिल्ड में रहे। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को अभी तक पांच करोड़ 30 लाख रुपए का नुक्सान हो चुका है। उन्होंने कहा कि शाहपुर के राजोल में गज खड्ड पर दीवार लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है,जिस कारण इस बार गज खड्ड दूसरी तरफ बदल नहीं पाई। केवल सिंह पठानिया ने कहा कि रविवार को उन्होंने खुद रा जोल, अंसुई सहित अन्य जगह जाकर नुक्सान का जायजा लिया।विधायक ने कहा कि उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 94180 34500 भी जारी किया है। आपदा के दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकता है। उनका यह नंबर रात दिन ओपन रहता है।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन पर खुद नजर रखे हुए है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे खड्ड नालों से दूर रहे। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक नुक्सान जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग को हुआ है। बारिश के चलते टूटी सड़कों कि तुरंत मरम्मत करने के निर्देश भी विभाग को दे दिए है।इस मौका पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, वरिष्ठ नेता देवदत्त शर्मा, एससी विधुत विभाग पुनीत सोंधी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग डढवाल,अधिशाषी अभियंता अमित डोगरा,अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड अंग्रेज़,सॉइल कंजर्वेशन एसडीओ ऋषि ठाकुर, जायका बीपीएम नंदनी कपूर ,नायब तहसीलदार मुनीष कुमार,लोक निर्माण विभाग एसडीओ विपुल पुंज,लोक निर्माण विभाग एसडीओ भरत भूषण,विधुत बोर्ड एसडीओ अनिल शर्मा,विधुत विभाग एसडीओ विक्रम शर्मा आदि अन्य बिभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *