आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर में एक बस का अगला टायर फटने और कुछ दूरी पर ट्रक में तकनीकी खराबी आने के कारण करीब तीन घंटे जाम लग रहा, जिसके कारण 39 मील से शाहपुर तक दोनों तरफ लंबा जाम लगा रहा। जाम लगने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क की एक तरफ वाहन खराब होने के कारण, ट्रैफिक की एक साइड ही भेजना पड़ा। इस दौरान रुक-रुक कर वाहन चलते रहे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे पठानकोट से धर्मशाला की तरफ जा रही रही एचआरटीसी की बस का टायर 39 मील में फट गया। इसी के साथ 39 मील में उसी जगह चलते हुए ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई। दोनों ट्रक और बस एक ही जगह एक ही समय खराब होने से काफी लंबा जाम लग गया। ये जाम इतना लंबा हो गया कि 39 मील से द्रमन और 39 मील से शाहपुर तक लंबा जाम लग गया। ये जाम करीब चार घंटे तक लग रहा। बस का टायर बदलने और ट्रक को ठीक करने के बाद यातायात पूरी तरह बहाल हुआ।
थाना प्रभारी शाहपुर ने बताया कि जाम के दौरान पुलिस ने एक तरफ धीरे-धीरे यातायात चलाए रखा। अब यातायात पूरी तरह बहाल कर दिया गया है।