आवाज ए हिमाचल
21 सितम्बर।नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नंबर 5 में रातो रात फुटपाथ पर एक शराब का ठेका खड़ा कर दिया है। हैरानी की बात है कि ये शराब का ठेका कब खुला और किसने इसको खिलने के लिए परमीशन दी है। इसको लेकर न तो नगर पंचायत के पास जानकारी है और न ही प्रशाशन के पास। सूत्र बताते हैं कि फुटपाथ पर अवैध तरीके से रातो रात शराब का ठेका खोलने के पीछे शाहपुर के बड़े नेता का भी आशीर्वाद है। शराब कारोबारी के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उसने सार्वजनिक पक्के रस्ते पर ही शराब का ठेका खोल दिया।
बता दें कि शाहपुर से डोहब को जाने वाला ये जाने शॉर्टकट रास्ता है। नगर पंचायत की ओर से सड़क की दोनों तरफ फुटपाथ बनाया है ताकि लोग आसानी से पैदल जा सकें, लेकिन अब शराब के कारोबारी ने अपने रसूख के दम पर रातोंरात यहां खोखे शराब का ठेका खड़ा कर दिया है। इसी के साथ यहां पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुर है। फुटपाथ पर अवैध तरीके से खुले शराब के ठेके से नगर पंचायत शाहपुर और प्रशाशन के गैरजिम्मेदाराना रवैया नजर आ रहा है।
वहीं इसको लेकर नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष ऊषा शर्मा और विजय गुलेरिया ने कहा कि फुटपाथ पर शराब का ठेका कब खुला, इसको लेकर हमें कोई जानकारी नहीं है। इसको लेकर नगर पंचायत से किसी ने भी परमीशन नहीं ली है। जल्द ही इसको हटाने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा।
इसको लेकर उपमंडल अधिकारी करतार चंद ने बताया कि इसको लेकर लोगों की शिकायत आई है। ये मामला एक्साइज डिपार्टमेंट को ट्रांसफर किया है। इसमें पता लग जाएगा कि विभाग ने वह ठेका खोलने के लिए कहां जगह चिन्हित किया है। उसके बाद करवाई की जाएगी।