31 जनवरी: शाहपुर,
आरटीओ फ्लाइंग स्क्वाड धर्मशाला की ओर से केवल हाईवे ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल शाहपुर में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों को लेकर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शाहपुर क्षेत्र के सभी टैक्सी चालक, विभिन्न स्कूलों के चालक व परिचालक तथा ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
कार्यशाला में न्यू ईरा पब्लिक स्कूल छतड़ी, कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर, आवर ऑन इंग्लिश स्कूल शाहपुर के वाहन चालकों और परिचालकों ने भाग लिया। इस अवसर पर आरटीओ फ्लाइंग ऑफिसर धर्मशाला से आसीन सूद विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने चालकों और परिचालकों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी और उनका सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।
इस दौरान ट्रैफिक इंस्पेक्टर, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार, राकेश चौहान, टैक्सी यूनियन शाहपुर के प्रधान सहित क्षेत्र के सभी टैक्सी चालक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में केवल हाईवे ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल शाहपुर के संचालक केवल शर्मा ने कहा कि आरटीओ फ्लाइंग स्क्वाड धर्मशाला द्वारा समय-समय पर यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करना एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने शाहपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए आरटीओ फ्लाइंग स्क्वाड धर्मशाला का आभार व्यक्त किया।