आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर के मेला ग्राउंड में युवा क्लव शाहपुर की ओर से करवाए जा रहे जिला स्तरीय ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के 20वें दिन का मैच डोहब और द्रम्मण की टीमों के बीच मैच खेला गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नंबर 7 से पार्षद विजय गुलेरिया ने शिरकत की।
उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता की आयोजक कमेटी को 2100 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए। शुक्रवार को डोहब और द्रम्मण के बीच मैच खेला गया, जिसमें द्रम्मण की टीम ने 15 रन से जीत हासिल की। इस दौरान मैन ऑफ द मैच मनजीत कुमार रहे, जिन्हें पार्षद विजय गुलेरिया ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
वहीं, शुक्रवार को दूसरा मैच हरनेरा और भाली की टीमों के बीच हुआ, जिसमें हरनेरा की टीम ने 6 विकट से जीत हासिल की। इस दौरान मैन ऑफ़ दी मैच संगम रहे, जिन्होंने 35 रन और 2 विकट का योगदान दिया।
गौर रहे की जिला स्तरीय ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता में विनर रहने वाली टीम को 5100 रुपये और रनरअप टीम को 3100 रुपए सहित ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने दोहराया कि अगर खेलते समय किसी भी खिलाड़ी को चोट लगती है तो उसके लिए खिलाड़ी खुद जिम्मेदार होगा।