आवाज़ ए हिमाचल
06 दिसंबर।हिमाचल विधानसभा चुनावों की मतगणना की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है,नेताओं व समर्थकों की धड़कने तेज़ हो गई है।कई समर्थक अपने नेताओं की जीत को लेकर इस कद्र आश्वस्त है कि उन्होंने शर्ते लगाना भी शुरू कर दी है।शाहपुर में भी इसी तरह की शर्त लगी है।शर्त को बकायदा एक सादे कागज में लिखा गया है तथा इसमें गवाहों के हस्ताक्षर भी करवाए गए है।भाजपा प्रत्याशी सरवीन चौधरी व कांग्रेस प्रत्याशी केवल सिंह पठानिया की जीत हार को लेकर 25 हज़ार रुपए की शर्त लगी है।शाहपुर के धारकंडी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनोल के अनिल कुमार ने सरवीन चौधरी की जीत का दावा किया है तो इसी पंचायत के भूपेंद्र ने केवल पठानिया की जीत तय बता रहे है।
दोनों ने 25 हज़ार की शर्त लगाई है।शर्त के मुताबिक अगर सरवीन चौधरी चुनाव जीतती है तो भूपेंद्र अनिल कुमार को 25 हज़ार की राशि देंगे तथा अगर केवल पठानिया चुनाव जीतते है तो अनिल कुमार भूपेंद्र को 25 हज़ार की राशि देंगे।शाहपुर विधानसभा में लगी इस शर्त को लेकर हर तरफ चर्चाएं है।