शाहपुर में आम आदमी पार्टी ने भरी हुंकार,प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने का एलान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

04 अक्टूबर।आम आदमी पार्टी ने सोमवार को शाहपुर में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भर दी।शाहपुर के समाजसेवी अभिषेक ठाकुर द्वारा आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़ को देख गदगद आम आदमी पार्टी के राज्य प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 68 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया।करतार मार्किट शाहपुर के मालिक व समाजसेवी अभिषेक ठाकुर ने अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।आम आदमी पार्टी की शाहपुर में यह पहली जनसभा थी।इस दौरान दिल्ली पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद, हिमाचल प्रभारी रत्नेश गुप्ता,पर्यवेक्षक सचिन राय व प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी विशेष रूप से मौजूद रहे।रत्नेश गुप्ता ने कहा कि शाहपुर की जनसभा में उमड़ी भीड़ ने साफ कर दिया है जनता केजरीवाल के दिल्ली मॉडल से काफी प्रभावित है।उन्होंने सफल जनसभा के आयोजन के लिए अभिषेक ठाकुर की पीठ थपथपाते हुए कहा आज जिस तरह से उनके नेतृत्व में शाहपुर के हज़ारों लोगों ने आम आदमी पार्टी ज्वाईन की है वे इस बात का इशारा के है आने वाले दिनों में हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।उन्होंने कहा कि हिमाच में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है है तो दिल्ली मॉडल अपनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में तैयार हो रहा सीमेंट बाहरी राज्य में सस्ता व हिमाचल में महंगा है।कोई भी सरकार इस मनमानी पर नकेल नहीं कस पाई है।

इस मौके पर दिल्ली पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद ने शाहपुर की जनसभा को ऐतिहासिक करार दिया।उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कार्य शुरू करना शुरू किया था,तो वहां बहुत कम लोग बाहर निकलते थे,लेकिन शाहपुर में हुई पहली जनसभा में उमड़ी इस भीड़ ने उनका उत्साह बढ़ा दिया है।उन्होंने कहा कि केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की बजह से आज आम आदमी पार्टी की चर्चा देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है।उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी दिल्ली मॉडल अपनाया जाएगा तथा लोगों को महंगाई,बेरोजगारी से मुक्ति दिलाई जाएगी।अनूप केसरी ने कहा कि पार्टी आम लोगों के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी। अगर हिमाचल में भी आप की सरकार बनती है तो प्रदेश की जनता को दिल्ली की तर्ज़ पर सुचिधाएं दी जाएंगी। दिल्ली की तरह हिमाचल में भी स्वास्थ्य और शिक्षा दी जाएगी, जोकि जनता का अधिकार भी है। अभिषेक ठाकुर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय, फोरलेन विस्थापित लोगों और दुकानदारों के मुद्दे पर भी खुलकर अपनी बात रखी। इस मौके पर डीजीपी आईडी भंडारी,सचिन राय, ब्लॉक अध्यक्ष देश राज,ममता ठाकुर,संजू चंबियाल,विनोद चंबियाल,रिंकू,मस्त राम,महिला अध्यक्ष रमा,गोरडा के पूर्व उप प्रधान जितेंद्र जम्वाल,इंद्रमोहन,गगन ठाकुर,राहुल,कई महिला व युवक मंडलों के अध्यक्ष,पंचायत प्रतिनिधि सहित हज़ारों लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व शाहपुर बाजार में अभिषेक ठाकुर के नेतृत्व में अतिथियो का जोरदार स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *