आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
26 नवंबर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन डॉ० विश्वजीत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने माननीय राष्ट्रपति का सम्बोधन ऑनलाइन माध्यम से सुना। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की कला संकाय भवन व विज्ञान भवन में किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर आरती वर्मा ने कहा कि भारत का संविधान भारत को सम्प्रभु धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणतंत्र घोषित करता है और अपने नागरिकों के लिए समानता स्वतंत्रता और न्याय प्रदान करता है ।भारत में 19 नवम्बर 2015 को सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा फैंसला लिया गया कि 26 नवम्बर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
जिसका उद्देश्य लोगों के बीच जागरुकता फैलाना और संवैधानिक मूल्यों के बारे में प्रचार करना है। उन्होंने कहा कि इस दिन डॉ भीमराव अम्बेदकर को भी श्रद्धा से याद किया जाता है जो पहले कानून मंत्री और संविधान मसौदा समिति के पहले अध्यक्ष भी थे। डॉ विश्वजीत सिंह ने कहा कि संविधान ही है जो हमें आजाद देश का आज़ाद नागरिक की भावना का एहसास दिलाता है। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सचिन कुमार ने विद्यार्थियों को संविधान की उद्देशिका के प्रत्येक शब्दों के बारे में विद्यार्थियों को बताया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।