आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
01 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर रेड रिबन इकाई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर मेकिंग व रंगोली, व कोलाज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या आरती वर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूक होना चाहिए।वह हमारी आने वाली पीढ़ी है,जो कल एक नए समाज का निर्माण करेंगे।अगर हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी। तभी देश तरक्की करेगा और एड्स से सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन इकाई,
प्रभारी डॉ सुरेश कुमार डॉ सुशीला शर्मा द्वारा किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान प्रतियोगिताओं में नंदिता,शालिनी, मीनाक्षी का ग्रुप प्रथम ,अंकिता शाइना अंकित का ग्रुप द्वितीय,पलक रिया ईशा का ग्रुप तृतीय तथा पोस्टर मेकिंग में मनीषा प्रथम ,कोमल द्वितीय शिवानी तृतीय रही और कोलाज मेकिंग में तरुण प्रथम रहा। शिक्षक वर्ग जिसमें डॉ चारू शर्मा, डॉ अंजना रानी, सीमा बाला,डॉ राधेश्याम ,डॉ केशव कौशल, डॉ अनिल कुमार भी मौजूद रहे।