आवाज ए हिमाचल
11 दिसंबर।शाहपुर फुटबॉल अकादमी द्वारा तीन दिवसीय पांचवी एसएसआर मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप सेंटर यूनिवर्सिटी ग्राउंड शाहपुर में करवाई गई,जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया लिया।
यह टूर्नामेंट शाहपुर फुटबॉल खिलाड़ियों द्वारा अपने मित्रों सोनू,राजीव व साहिल की याद में फुटबॉल अकादमी के सहयोग से हर साल करवाया जाता है।प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों द्वारा अपने मित्रों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप का फाइनल मैच शाहपुर फुटबॉल अकादमी और पुराना कांगड़ा फुटबॉल अकादमी के बीच हुआ, जिसमें शाहपुर फुटबॉल एकेडमी 3-1 से विजय रही। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिला कांगड़ा के महामंत्री तथा कांगड़ा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में सिंहवा पंचायत के पूर्व उप प्रधान बिंदु राणा,स्वर्गीय सोनू के पिता मौजूद रहे।इस मौके पर शाहपुर फुटबॉल अकादमी के अध्यक्ष केवल शर्मा, एस टी मोर्चा के जिला सचिव स्थानीय पंचायत के सदस्य जयकरण, हिमाचल प्रदेश फुटबॉल कोच कावेश चौहान, सहायक कोच रोहित शर्मा मौजूद रहे।