आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर/लपियाना। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना चलाई जा रही है, जिसमें 436 रुपए की वार्षिक क़िस्त में 2 लाख का बीमा रहता है। इस योजना में बीमा धारक की आकस्मिक मृत्यु पर उसके नॉमिनी को 2 लाख की बीमा राशि दी जाती है।
इसी योजना के तहत काँगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित की लपियाना शाखा में विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के भारूप्लहार मनेई के निवासी चमन लाल का रुपए 436 वाला बीमा किया गया था। जिसकी बीमारी के चलते आकस्मिक मृत्यु हो गई थी, जिसके बीमा क्लेम के रूप में 2 लाख रुपए की बीमा राशी मृतक की पत्नी राणो देवी के बैंक खाते में शाखा प्रबंधक सोनम गौरव के सहयोग से ऑनलाइन जमा की गई है। राणो देवी काफी गरीब परिवार से तालुक रखती है।
सोनम गौरव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दो सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना चलाई जा रही हैं, जिसमें एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इसमें 20 रुपए के की वार्षिक क़िस्त में दो लाख का बीमा रहता है। इस योजना में 18 से वर्ष 70 का व्यक्ति बीमा करा सकता। इस बीमा में केवल दुर्घटना में मृत्यु होने पर ही दो लाख रुपए का बीमा क्लेम मिलता, सामान्य मृत्यु पर नहीं।
वहीं, दूसरी बीमा योजना है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना इसमें 436 रुपए की वार्षिक क़िस्त रहती है। इसमें 18 से 50 वर्ष का व्यक्ति बीमा करा सकता है जिसमे सामान्य मृत्यु होने पर भी दो लाख रुपए मिलते है। अगर बीमा धारक ने दोनों बीमे कराए हैं और उसकी सामान्य मृत्यु न होकर दुर्घटना में मृत्यु होती हैं तो उसको दोनों बीमा का लाभ उसके नॉमिनी को 4 लाख बीमा राशि मिलेगी।
सोनम गौरव ने बताया कि स्व. चमन लाल ने समय पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा करवाया था, जिसका लाभ आज उनके परिवार को मिला है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग इस बीमा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।