आवाज़ ए हिमाचल
27 जनवरी।कोरोना काल के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए शाहपुर पुलिस थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महराज शर्मा को सम्मानित किया गया।हेमराज शर्मा को यह सम्मान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार द्वारा प्रदान किया गया।गणतंत्र दिवस के मौके पर धर्मशाला में कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉक डाउन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्यों करन वाले कई लोगों को सम्मानित किया गया,जिनमें हेमराज शर्मा का नाम भी शामिल था।हेम राज शर्मा को सम्मान मिलने पर शाहपुर में खुशी की लेकर है।यहां बता दे कि हेमराज शर्मा ने लॉक डाउन के दौरान न केवल बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए खुद अपनी टीम के साथ फील्ड में डटे रहे, बल्कि इस दौरान उन्होंने नशा माफिया पर भी पूरी तरह से नकेल कसी।उन्होंने नशा माफिया के खिलाफ कई मामले दर्ज किए।हेमराज शर्मा के नेतृत्व में शाहपुर पुलिस ने जरूरत मंद लोगों की सहायता भी की तथा 39 मील में लगे नाका में रात दिन ड्यूटी कर लोगों को राहत पहुंचाने संग कानून व्यवस्था बनाने में अपना अहम योगदान दिया।हेम राज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार से प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।इस उपलब्धि पर आवाज ए हिमाचल ग्रुप हेमराज शर्मा को बहुत बहुत बधाई देता है।