आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। आयुष विभाग जिला कांगड़ा उपमण्डल शाहपुर स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी शाखा पलवाला में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सेहत सेवा अभियान’ के अंतर्गत विशेष चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच तथा मधुमेह विषयक टैस्ट लिए गए तथा उनसे संबंधित रोगों के निदान हेतु दवाईयां भी वितरित की गई।
योग गाइड अमिता शर्मा द्वारा योग क्रियाएँ भी बताईं, जिनका स्थानीय तथा आसपास के गाँव के 80 लोगों ने लाभ उठाया। जिला आयुष अधिकारी डा. रश्मि अग्निहोत्री के अनुसार इस स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक कार्यक्रम जो कि 11 से 16 सितंबर तक क्रमवार विभिन्न आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुष) में हुआ, जिसका वरिष्ठ नागरिकों ने लाभ भी उठाया।
इस अवसर पर डा. आशीष राणा, डा. कुन्दन खरयाल फार्मासिस्ट हिमानी तथा पंकज कुमार आदि ने इस पुण्य कार्य में अपना-अपना सहयोग दिया।