आवाज़ ए हिमाचल
अशीष पटियाल
29 दिसंबर।शाहपुर नगर पंचायत में इस बार बैलेट पेपर की बजाए ईवीएम मशीन से होंगे।चुनाव आयोग ने शाहपुर नगर पंचायत के सात वार्डों के लिए सात मतदान केंद्र भी स्थापित कर दिए है।10 जनवरी को सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा,जो शाम चार बजे तक चलेगा।मतदान के बाद तमाम ईवीएम मशीनों को आईटीआई शाहपुर के सभागार में लाया जाएगा,जहां मतगणना के साथ रिजल्ट भी घोषित होंगे।
जानकारी के मुताबिक शाहपुर नगर पंचायत में के पहले वार्ड सिहोलपुरी का मतदान केंद्र आईटीआई शाहपुर में होगा।इस वार्ड के सभी मतदाता इसी बूथ में अपना मतदान करेंगे।वार्ड-दो हाड़ा का मतदान केंद्र भी आईटीआई शाहपुर में होगा।आईटीआई में दो बूथ स्थापित होंगे।जहां सिहोलपुरी व हाड़ा वार्डों का मतदान होगा।वार्ड तीन झुलाड का मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला सिहोलपुरी में स्थापित होगा।वार्ड चार शाहपुर का मतदान केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर में स्थापित होगा।
वार्ड पांच चन्दरुण व वार्ड 6 गोरड़ा का मतदान केंद्र भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर में स्थापित होगा, जबकि वार्ड सात मंझियार का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंझियार में स्थापित होगा।यहां बता दे कि ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बने शाहपुर में सात वार्ड बनाएं गए है।सात वार्डों में नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है।सात वार्डों में 38 उम्मीदवार मैदान में है।शाहपुर का वार्ड एक सिहोलपुरी महिला,वार्ड दो हाड़ा महिला,वार्ड तीन झुलाड एससी,वार्ड चार शाहपुर एसटी,वार्ड पांच चन्दरुण महिला,वार्ड 6 गोरड़ा महिला के लिए आरक्षित है,जबकि वार्ड सात मंझियार अनारक्षित है।
* शाहपुर में सभी नामांकन पत्र सही
मंगलवार 29 दिसंबर यानी आज सुबह 10 बजे के बाद तमाम नामांकन पत्रों की छंटनी की गई।छंटनी के दौरान सभी 38 नामांकन सही पाए गए है।31 दिसंबर की सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन वापसी होगी।मतदाताओं संग उम्मीदवारों की नजरें नामांकन वापस लेने वालों पर टिकी है।31 दिसंबर को ही नामांकन पत्र वापस लेने के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चिह्न जारी होंगे।