आवाज़ ए हिमाचल
24 दिसंबर।प्रदेश में बुधवार को नगर निकायों के चुनावों का बिगुल बज गया है।24 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने का पहला दिन था।प्रदेश के की हिस्सों में कई लोगों ने नगर परिषदों व नगर पंचायतों के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किए।बुधवार को हालांकि नामांकन पत्र दाखिल करने का पहला दिन था,जिसके चलते उम्मीद से काफी कम लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
इस बार नई बनी शाहपुर नगर पंचायत की अगर बात की जाए तो यहां पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो पाया।चुनाव लड़ने के इछुक लोगों ने कार्यालय में आकर नामांकन पत्र दाखिल करने के फार्म जरूर प्राप्त किए है।बुधवार को लोग नामांकन पत्र के साथ लगने वाले कागजातों को तैयार करने में जुटे रहे।यहां बता दे की नगर निकायों में 24,26 व 28 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथियां तय की गई है।29 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 31 दिसंबर को नामांकन वापसी का दिन तय किया गया है।
इसी दिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।10 जनवरी को सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा और इसके तुरंत बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।26 दिसंबर को कई उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
यह-यह कागज़ात चाहिए
1)फार्म नबंर 20
2) Annexure-1
3) फॉर्म नबंर-20 A
4) करेक्टर प्रमाण पत्र
5) बोनाफाइड प्रमाण पत्र
6) आयु प्रमाण पत्र
7) आरक्षित वार्डो के लिए जाति प्रमाण पत्र
8) नो ड्यूज़ प्रमाण पत्र
9) वोटर कार्ड
10) सिक्युरिटी सामान्य वर्ग के लिए 2500 व एससी एसटी के लिए 1250 रुपए
11) उम्मीदवार की आयु 21 साल से कम नही होनी चाहिए।
12) एक्सपेंडिचर रजिस्टर -1