आवाज़ ए हिमाचल
13 अगस्त।स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल” अभियान के तहत शाहपुर नगर पंचायत ने शुक्रवार को वार्ड सात मंझियार में पौधा रोपण किया।इस दौरान इस दौरान नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष उष्मा चौहान,उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया,पंचायत सचिव आदित्य चौहान,पार्षद किरण कौशल,उषा शर्मा,आज़ाद कुमार,शुभम ठाकुर,निशा शर्मा व जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे।पौधरोपण के दौरान आंवला,कराल,अमरूद व वन सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए।
इस दौरान वार्ड के लोग भी भारी संख्या में मौजूद रहे।रोपित पौधों को ट्री गार्ड भी लगाए गए गए।इस मौके पर वार्ड सात के पार्षद व उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया ने नगर पंचायत शाहपुर के सभी पार्षदों के स्वागत किया तथा पौधरोपण के लिए उनके वार्ड को चुनने के लिए आभार जताया।विजय गुलेरिया ने कहा कि नग पंचायत ने सभी वार्डों में एक समान विकास कार्यों शुरू कर दिए है तथा मंझियार वार्ड में भी इंटरलॉक टाइल्स डाली जा रही है।
मुख्य जगह में लोगों के बैठने के लिए बैंच स्थापित किए जा रहे है।उन्होंने कहा कि मंझियार में जल्द ही एक बड़े पार्क का निर्माण किया जाएगा।इस पार्क में लोगों को सुबह शाम घूमने के लिए पगडंडी,युवाओं के लिए ओपन जिम व बच्चों के लिए झूलों की व्यवस्था की जाएगी।