आवाज़ ए हिमाचल
26 दिसंबर।नगर पंचायत शाहपुर में चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गई है।नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन नगर पंचायत शाहपुर में आठ लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।वार्ड एक सिहोलपुरी से तीन,वार्ड तीन झुलाड़ से दो,वार्ड छ गोरडा से एक,वार्ड चार शाहपुर से एक व वार्ड सात मंझियार से एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है।हिमाचल के प्रसिद्ध आजाद बैंड के मालिक आज़ाद सिंह ने वार्ड तीन झुलाड से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।आजाद के मैदान में आने से मुकाबला रोचक हो गया है।
दूसरी ओर शाहपुर के पूर्व प्रधान कमल किशोर ने भी वार्ड तीन झुलाड से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।कमल किशोर हालांकि वार्ड 6 से सबंध रखते है,लेकिन उनका अपना वार्ड महिला के लिए आरक्षित है,जिस कारण उन्होंने वार्ड तीन से नामांकन पत्र दाखिल किया है।यह वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।सुनीता कुमारी पत्नी सतिन्द्र कुमार ने वार्ड एक सिहोलपुरी से नामांकन पत्र दाखिल किया है।उषा देवी पत्नी श्याम लाल ने भी वार्ड एक सिहोलपुरी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।शुभम सिंह सपुत्र केहर सिंह ने वार्ड चार से नामांकन पत्र दाखिल किया है।शुभम भाजपा नेत्री रजनी ठाकुर के सपुत्र है।शुभम हालांकि वार्ड तीन से सबंध रखते है,लेकिन उनका वार्ड एससी वर्ग के लिए आरक्षित होने के चलते वे वार्ड चार से चुनाव लड़ रहे है।वार्ड चार एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है।सुमन लता पत्नी मुकेश राज ने वार्ड एक सिहोलपुरी से नामांकन पत्र दाखिल किया है।सरिता देवी पत्नी रमेश ने वार्ड छह गोरडा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।नरेश राणा सपुत्र महेंद्र राणा ने वार्ड सात मंझियार से नामांकन पत्र दाखिल किया है।रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम शाहपुर डॉ मुरारी लाल ने बताया कि शनिवार को नगर पंचायत शाहपुर के विभिन्न वार्डों से आठ लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है।उन्होंने कहा कि सोमवार 28 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है।सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे है।