आवाज़ ए हिमाचल
25 दिसंबर।शाहपुर नगर पंचायत के चुनाव को लेकर जारी हुई वोटर लिस्टो ने में भारी गड़बड़ी है।कई मतदाताओं के नाम पुरानी लिस्ट से काट कर दूसरे वार्डों में डाल दिए है।वोटर लिस्ट देख कर हर कोई हैरान है।अहम यह है कि मतदाता लिस्टो में गलतियां इस कद्र हुई है कि पति का वोट किसी और वार्ड में कर दिया है तो पत्नी का नाम किसी अन्य वार्ड में।
कई जगह तो पति-पत्नी के नाम एक वार्ड में है तो बच्चों के नाम किसी अन्य वार्ड में दर्ज है।भारी गड़बड़ियों के चलते शाहपुर की वोटर लिस्टो पर प्रश्न चिन्ह उठना भी शुरू हो गए है।सवाल यह भी है कि आखिर इतने बड़े स्तर पर वोटर लिस्टो में गड़बड़ियां कैसे हो सकती है।प्रश्न यह भी उठ रहा है कि यह गलतियां कागजों में हुई है या फिर जानबूझ कर किसी के दबाव में ऐसा हुआ है।बड़ी बात यह है कि यह गलतियां किसी एक या दो वार्ड में नहीं बल्कि सभी वार्डों में हुई है।
वार्ड 6 गोरडा के कई परिवारों के वोट वार्ड नंबर 5 चन्दरुण में डाल दिए है।इसी तरह से वार्ड 5 चन्दरुण के वोट झुलाड में डाल दिए है।वार्ड पांच के पिता व बच्चों के नाम वार्ड चार में डाल दिए है तो पत्नी व अन्य सदस्य के वोट वार्ड पांच में ही है।वार्ड एक,वार्ड दो,वार्ड तीन,वार्ड चार,वार्ड पांच,वार्ड छ,वार्ड सात की मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ियां हुई है।मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों के चलते कई प्रत्याशियों के गणित भी बिगड़ गया है।लोगों को वोटर लिस्टो में अपने नाम तलाशने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।यहां बता दे कि शाहपुर नगर पंचायत में सात वार्ड है।सबसे अधिक गड़बड़ियां कैरी पंचायत से कटे झुलाड वार्ड में है।