आवाज ए हिमाचल
22 मार्च।शाहपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष उष्मा चौहान व उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव आखिकार पास हो ही गया।मंगलवार सुबह हालांकि उपमंडल अधिकारी नागरिक डॉ मुरारी लाल द्वारा बुलाई गई विशेष बैठक से पहले अध्यक्ष उष्मा चौहान व उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया था।
एसडीएम डॉ मुरारी लाल की अध्यक्षता में करीब डेढ़ घंटे चली चार पार्षदों की बैठक के बाद नगर पंचायत शाहपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास किया गया।अहम यह है कि अध्यक्ष उष्मा चौहान,उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया व पार्षद उषा शर्मा ने इस बैठक से दूरी बनाए रखी।
इससे पहले सुबह सवा 10 बजे चेयरमैन ऊष्मा चौहान व वाइस चेयरमैन विजय गुलेरिया ने एसडीएम को अपना त्यागपत्र देना चाहा लेकिन एसडीएम त्यागपत्र लिए बिना गाड़ी में रवाना हो गए।एसडीएम की गैरमौजूदगी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कार्यालय अधिक्षक को अपना त्यागपत्र सौंपा।अब डीसी कांगड़ा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए नई तिथि जारी करेंगे।
यहां बता दें कि दो मार्च को नगर पंचायत शाहपुर के चार पार्षदों ने चेयरमैन ऊष्मा चौहान व वाइस चेयरमैन विजय गुलेरिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव एसडीएम डॉ मुरारी लाल को दिया था,जिसके कारण दोनों अल्पमत में आ गए थे। बहुमत साबित करने के लिए एसडीएम ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत अन्य पार्षदों की मंगलवार को विशेष बैठक बुलाई थी, जिसमें चेयरमैन ऊष्मा चौहान, वाइस चेयरमैन विजय गुलेरिया व ऊषा शर्मा को छोड़ कर आज़ाद, निशा शर्मा, किरण कौशल व शुभम ठाकुर मौजूद रहे।
नगर पंचायत शाहपुर के सचिव आदित्य ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पास कर डीसी कांगड़ा को प्रेषित कर दिया है। डीसी के आदेश के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव की तारीख घोषित की जाएगी।
इन पार्षदों ने दिया था अविश्वास प्रस्ताव
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पत्र पर चार पार्षदों ने हस्ताक्षर किए थे। इसमें वार्ड तीन के पार्षद आज़ाद, वार्ड पांच की पार्षद निशा शर्मा, वार्ड 6 की पार्षद किरण कौशल व वार्ड चार के पार्षद शुभम ठाकुर ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।
पार्षद किरण ने बदला पाला
कांग्रेस समर्थित वार्ड 6 गोरडा की पार्षद किरण कौशल ने मंत्री सरवीन चौधरी से मुलाकात कर 2 मार्च को पाला बदल लिया तथा भाजपा समर्थित पार्षदों के सहयोग से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया। किरण कौशल वार्ड 6 गोरडा से जीत कर आई है। किरण कौशल पहले कांग्रेस समर्थक रहीं हैं।
निशा शर्मा का अध्यक्ष बनना लगभग तय
नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड 5 की पार्षद निशा शर्मा का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना है रहा।नप अध्यक्ष उष्मा चौहान व उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद निशा शर्मा अध्यक्ष व वार्ड 6 की पार्षद किरण कौशल उपाध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे है।निशा शर्मा में अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है।निशा समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी की समर्थक है।