आवाज ए हिमाचल
19 जनवरी। पठानकोट-मंडी फोरलेन की जद में आए शाहपुर व द्रम्मण बाजार को उजड़ने से बचाने के लिए शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने दिन रात एक कर दिया हैं।केवल सिंह पठानिया ने इस मसले को मुख्यमंत्री सुक्खविंद्र सिंह सुक्खू के समक्ष उठाने के बाद वीरवार को शाहपुर रेस्ट हाऊस में फोरलेन के परियोजना निदेशक,डीसी कांगड़ा,एडीएम शाहपुर व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है।इस दौरान उन्होंने फोरलेन प्रभावित लोगों की मुलाकात भी उपरोक्त अधिकारियों से करवाई तथा बाजारों को कम से कम उजाड़ने को लेकर कार्रवाई करने को कहा।केवल सिंह पठानिया व
फोरलेन परियोजना निदेशक के बीच चली करीब तीन घंटे की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।पठानिया ने इस दौरान द्रम्मण बाजार से पार्किंग को शिफ्ट करने व प्रभावितों को फेक्टर दो के तहत मुआवजा देने बारे कदम उठाने के लिए भी कहा।केवल पठानिया की इस मुहिम ने शाहपुर व द्रम्मण बाजारों के प्रभावितों को उजड़ने से बचने की उम्मीद जता दी है।केवल पठानिया ने कहा कि शाहपुर व द्रम्मण क्षेत्र के प्रमुख बाजार है तथा वे नहीं चाहते की यह फोरलेन की जद में आकर उजड़ जाए।उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने अगर इस बाबत समय पर कदम उठाए होते तो आज यह स्थिति देखने को नहीं मिलती।उन्होंने कहा कि अब इसमें देरी जरूर हो गई है तथा कई लोगों को मुआवजा भी मिल चुका हैं,लेकिन फिर भी दोनो बाजारों को बचाने के लिए हर प्रकार का कदम उठाएंगे।उन्होंने कहा कि दोनो बाजार बच जाए इसके लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे है।उन्होंने इस मसले को मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाया है तथा उसी का नतीजा है कि फोरलेन परियोजना निदेशक ने शाहपुर पहुंचकर उनसे बैठक की है।