आवाज ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। शाहपुर के चार दिवसीय जिला स्तरीय दशहरा उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में काँगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चैयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सब भगवान श्री राम जी के पदचिन्हों पर चलते हुए आगे बढ़ें। उन्होंने दशहरा मेला कमेटी को 31हजार रुपये देने की घोषणा की। उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर के विधायक केवल पठानिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा उन्हें शाल-टोपी एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान प्रसिद्ध लोक गायक इशांत भारद्वाज ने खूब धमाल मचाया। उन्होंने चली कुडमेट, निक्की जिणी गोजरी, सिमलो, लंबे तेरे लारे, पणतू और हाकम रे डेरे आदि गानों से पंडाल में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऐसा समां बांधा कि मुख्यातिथि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया और विधायक केवल सिंह पठानिया के साथ एसडीएम शाहपुर करतार चंद भी झूमने पर मजबूर हो गए। इस दौरान कई अन्य कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर एसडीएम शाहपुर करतार चन्द, एजीएम राजेश काँगड़ा बैंक ,बैंक मैनेजर सुयश शर्मा, जेआर शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा,तहसीलदार शाहपुर दीक्षांत ठाकुर, उपाध्यक्ष नप शाहपुर विजय गुलेरिया, नायब तहसीलदार राजिंदर पठानिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा महासचिव प्रदीप बलौरिया के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
दशहरा उत्सव के दौरान दिन में वॉलीबाल और कबड्डी प्रतियोगिता के ओपन मुकाबले भी करवाए गए। इस दौरान एसडीएम शाहपुर करतार चंद भी मुख्य तौर पर मौजूद रहे।
आपको बता दें कि 11 अक्तूबर को मुख्य्मंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी और देहरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कमलेश ठाकुर शाहपुर दशहरे की तीसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगी। इस दौरान अधिवक्ता हिमाचल सरकार एडवोकेट अनूप रत्न विषेश अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।दशहरे के अवसर पर 12 अक्तूबर को शाम सात बजे आतिशबाजी शो और पुतलों का दहन किया जाएगा।