आवाज़ ए हिमाचल
अमन राजपूत, करेरी
5 मार्च। टोंग लेन चैरिटेबल ट्रस्ट ने शाहपुर के करेरी पंचायत में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के दौरान जांच के इस्तेमाल में होने वाली तमाम मशीनरी व उपकरण भी लाए गए हैं। शनिवार को शिविर का तीसरा दिन था।
यह शिविर तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा की लंबी आयु की प्रार्थना के लिए लगाया गया है। शिविर के दौरान हीमोग्लोबिन, मधुमय व रक्तचाप सहित अन्य बीमारियों की मुफ्त जांच की जा रही है। 3 दिन के भीतर करीब 300 लोग अपनी जांच करवा चुके हैं।
टोंग लेन चैरिटेबल ट्रस्ट की हेड कॉर्डिनेटर राधा शर्मा ने बताया कि इस शिविर को 3 दिन हो गए हैं तथा एक सप्ताह तक यह शिविर चलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में काफी लोगों को शुगर व बीपी की प्रॉब्लम है।
शर्मा ने बताया कि इस शिविर में फिलहाल लोगों के टेस्ट किए गए हैं तथा जल्द ही स्वाथ्य विभाग के सहयोग से गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रिपोर्ट्स के आधार पर लोगों को उपचार दिया जाएगा।
इस मौके उप प्रधान करतार चंद सहित कई लोग मौजूद रहे।