आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा भारत सरकार की ओर से निर्देशित पोषण आहार श्रृंखला के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें योजना इकाई के सदस्यों ने शिशु व माता के पोषण आहार से संबंधित विभिन्न जानकारियां सांझा की गई।
सेमिनार में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही एनएसएस इकाई के सदस्यों ने एक दिवसीय कैंप का भी आयोजन किया, जिसमें महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई व सज्जा का कार्य सुव्यवस्थित तरीके से किया गया। राष्ट्रीय योजना इकाई शाहपुर के प्रोग्राम अधिकारी डॉ. केशव कौशल ने बताया कि महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों में समन्वय स्थापित करना तथा सरकार द्वारा निर्देशित विभिन्न योजनाओं को सुचारू ढंग से कार्यान्वित करना है। प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया ने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया।