आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में संस्कृत दिवस श्रावण पूर्णिमा 31 अगस्त वीरवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प्राचार्या डॉ मीनाक्षी दत्ता ने माँ सरस्वती को पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने श्लोक उच्चारण, गीत गायन, निबंध लेखन, व संस्कृत में एक सुन्दर नाटी का आयोजन किया। प्राचार्य महोदय डॉ मीनाक्षी दत्त ने कहां की संस्कृत भाषा विश्व की प्राचीनतम भाषा है,जो सुंदर, सुव्यवस्थित और देवताओं की भाषा है। जिसकाया इतिहास इतना प्राचीन है कि देवता अपने वार्तालाप में इसका प्रयोग करते थे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनके प्रयास के लिए हार्दिक बधाई दी।
डॉ विश्वजीत सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किये व डॉ सतीश ठाकुर संगीत विभाग की सुन्दर श्लोक गायन प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। डॉ केशव कौशल संस्कृत विभाग ने विद्यार्थियों का प्रोत्साहन किया व मंत्रोचरण से विश्व शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर डॉ सुरिंदर कुमार, डॉ सचिन कुमार, प्रो मंज़िन्दर कौर, डॉ संजीव कुमार डॉ शिवानी, डॉ आशा शर्मा, डॉ हरीश कुमार, डॉ सीमा बाला मौजूद रहे।