आवाज ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस जिसका विषय “स्वच्छता अभियान “धूम धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, कृष्ण नृत्य से हुई । एनएसएस शाहपुर ईकाई अध्यक्ष दीपाक्षी शर्मा ने सभी गणमान्यों का स्वागत किया।
जिला नोडल ऑफिसर व शाहपुर महाविद्यालय प्रोग्राम अधिकारी डॉ. केशव कौशल ने स्वागत समारोह में वार्षिक गतिविधियों का उल्लेख किया। जिसमें पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में चयन, प्रदेश कैंप में तीन चयन ,धर्मशाला तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रतियोगिता चयन प्रमुख रही।
डॉर्कटर केबल कौशल ने बताया कि 26 सितम्बर को जिला पूर्व गणतंत्र दिवस परेड का चयन शाहपुर महाविद्यालय में होगा। जिसमें पूरे जिले से स्वयंसेवी आएंगे। वहीं जिला में होने वाले स्वयंसेवियों का चयन मंडी में प्रदेश चयन के लिए होगा।
इस दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों ने समा बांध दिया। डॉ सतीश ठाकुर ने अपने भाषण में देश के वीर सपूतों को याद किया और देश भक्ति के गीत गाए। स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान तथा नशा उन्मूलन लघु नाटिका के माध्यम से प्रेरणादायक संदेश दिए।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने अपने भाषण में स्वयंसेवियों को आगे आकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज देश को युवा शक्ति की आवश्यकता है जो देश को उच्च शिखर की ओर ले जाये। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ महाविद्यालय की विभिन्न समितियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए। इस अवसर पर सभी शिक्षक वर्ग, गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।