शाहपुर कॉलेज में तीन जून से 15 जून तक चलेगी एडमिशन प्रक्रिया

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

तरसेम जरयाल,शाहपुर

26 मई।राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में 2024 -25 नए सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया 3 जून को प्रारंभ होगी।प्राचार्य डॉ विश्वजीत सिंह ने बताया कि विद्यार्थी महाविद्यालय की gcshahpur.ac.in साइट पर जाकर 3 जून 2024 से 15 जुलाई 2024 तक फॉर्म भर सकते है।बीए, बीएस सी, बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को फॉर्म भरकर महाविद्यालय में जमा करवाने होंगे।पहली मेरिट आधारित सूची 16 जुलाई दोपहर एक बजे सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी।19 जुलाई तक विद्यार्थी अपनी फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकते है।दूसरी सूची 20 जुलाई सुबह 11 बजे सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी।विद्यार्थी उसी दिन शाम पांच बजे तक अपनी फीस जमा करवा दें।द्वितीय वर्ष तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थी 06 जून से 15 जुलाई तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते है।22 जुलाई को ओरिएंटेशन होगा तथा 23 जुलाई नियमित रूप से कक्षाएं आरम्भ हो जाएंगी। पूर्व वर्ष महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक व खेलकूद में पूरे प्रदेश में उच्च स्तर पाया है।कालेज के रजत कुमार ने पुरे भारतवर्ष में सीडीएस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे महाविद्यालय शाहपुर में प्रवेश लेकर अपने उज्जवल भविष्य की नींव रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *