आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ. राकेश पठानिया द्वारा एनएसएस स्वयंसेवियों, प्राध्यापक वर्ग तथा गैर शिक्षक वर्ग को तंबाकू पदार्थों का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर राकेश पठानिया ने कहा कि विद्यार्थियों को इस कुरीति को समाप्त करने के लिए आगे आना होगा। उन्हें विभिन्न समुदायों को जागरुक करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के मादक द्रव्य का विक्रय करना व उसका उपयोग करना निषेध है। इस अवसर पर एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी डॉ. केशव कौशल, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सचिन कुमार, डॉ. मंजिदर कौर, डॉ. अंजना रानी, डॉ. हरीश कुमार, गैर शिक्षक वर्ग में सुपरिंटेंडेंट कपिल देव, विक्रम, चमेल सिंह आदि मौजूद थे।