आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में एनएसएस इकाई द्वारा बुधवार को सात दिविसीय शिविर का शुभारंभ किया गया । शिविर का आरम्भ एन एस एस ईकाई के पूर्व अधिकारी डॉ विश्वजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन विद्यार्थियों में बौद्धिक व शारीरिक विकास में सहायक होता है।
एनएसएस अधिकारी डॉ. केशव कौशल ने स्वयंसेवियों को भारत सरकार के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साप्ताहिक शिविर में सांस्कृतिक, साफ-सफाई व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।