आवाज ए हिमाचल।
तरसेम जरियाल, शाहपुर। मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में ईवीएम और वीवीपैट की प्रक्रिया बताई गई। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता, उपमंडलाधिकारी उपमण्डल शाहपुर की टीम के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक कर ईवीएम और वीवीपैट से वोट डालने का अभ्यास कराया।
कॉलेज प्रचार्य डॉ. राकेश पठानिया व प्रोफेसर डॉ. विश्वजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि कैसे एक-एक वोट से देश और प्रदेश का भविष्य तय होता है। इस दौरान इन्होंने एसडीएम कार्यालय से आए हुए ट्रेनर अजय व रमेश का भी सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया और मतदान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ईवीएम और वीवीपैट के बारे में बताया। साथ ही वोट डालने का अभ्यास कराया। छात्र-छात्राओं को बताया कि लोकतंत्र में चुनाव महापर्व की तरह होते हैं। ऐसे में चुनाव को पर्व की तरह मनाना चाहिए। चुनाव में एक- एक वोट की कीमत बहुत होती है। लिहाजा प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं से अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को जागरूक करने की भी अपील की।