आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में आज युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय नई दिल्ली तथा क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ के आदेशानुसार “स्वच्छता ही सेवा अभियान “का आयोजन व्यापक स्तर पर किया।
इस अवसर पर 100 स्वयंसेवियों ने रैली भी निकाली। एनएसएस ईकाई शाहपुर ने गोद लिए गाँव भनयार के आस-पास तथा सरकारी अस्पताल शाहपुर में जाकर साफ-सफाई की। इसके साथ ही स्वयंसेवियों ने श्रम दान तथा जंगली घास उखाड़ी तथा साथ- साथ कूड़े का उचित निपटारा भी किया।
स्वयंसेवियों ने असहाय व गरीब लोगों को फल भी वितरित किए। हस्पताल प्रशासन के साथ -साथ महाविद्यालय प्रशासन ने उनके इस कार्य के लिए उनका सम्मान किया। प्राचार्य महोदय ने इस अवसर पर कहा कि आज का कार्य उन्होंने अपने स्तर पर किया है। जिससे यह लक्षित होता है कि उन्होंने एन एस एस का ध्येय वाक्य “मुझसे पहले आप “चरितार्थ कर दिया। क्योंकि एक बार समझाने मात्र से यह कार्य उन्होंने बड़े ही व्यवस्थित होकर किया।