शाहपुर कॉलेज के वार्षिक समारोह में केवल पठानिया ने नवाजे होनहार, गर्ल्स हॉस्टल का रखा नींव पत्थर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम शुरू होने से पहले विधायक केवल सिंह ने 4.5 करोड़ से बनने वाले गर्ल्स हॉस्टल का नींव पत्थर रखा। कार्यक्रम के शुरू में कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश कुमार पठनिया ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और विधायक के सामने कॉलेज की कुछ मांगे रखी। प्रिंसिपल ने कॉलेज में मल्टीपरपज हॉल, फिजिकल एजुकेशन टीचर की पोस्ट को भरने की मांग की।

इस मौके पर कॉलेज के म्यूजिक अध्यापक सतीश ठाकुर ने बच्चों के साथ पहाड़ी गाना “बैई लैना दो पल जिन्दे” और दीक्षा व उसकी सहेलियों ने चमियाली और कांगड़ा के गीत प्रस्तुत कर खूब बहबाही लूटी।
केवल सिंह पठानिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में किसी भी परीक्षा से घवराना नहीं चाहिए। मैं भी तीसरी बार पेपर देकर पास हुआ हुआ। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि कॉलेज में एक साल के भीतर 4.5 मल्टीपरपज हॉल बनाया जाएगा। इसके लिए एक करोड़ रुपए कॉलेज को दे दिए हैं। इसके साथ ही रिड़कमार कॉलेज को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। अगली  मीटिंग में इस कॉलेज के लिए स्टाफ भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने ये भी घोषणा की है कि दो महीने के भीतर एचएएस कोचिंग सेंटर खोला जाएगा। इसके साथ ही ईसीएच सेंटर खोलने के लिए 50 लाख रूपए दिए जायेंगे।

इस मौके पर बरिष्ठ कांग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, प्रिंसिपल महाविधालय राकेश पठानिया, एसडीएम शाहपुर करतार सिंह, डीडब्लूओ नरेंद्र जरियाल, सीएमओ डॉक्टर सुशील शर्मा, एक्सईएन पीडव्लूडी राजीव शर्मा, एक्सईएन बिजली विभाग अंग्रेज सिंह, एक्सईएन एचपीटीसीएल संदीप चौधरी, एक्सईएन खोली प्रोजेक्ट सुभाष चंद शर्मा, मेडिकल ऑफिसर हरिंदर सिंह, वीपुल एसडीओ लोकनिर्माण बिभाग, विक्रम सिंह एसडीओ बिजली बिभाग, ऋषि ठाकुर साइल कंजेर्वशन, कृषि बिभाग के अधिकारी, कुलदीप सिंह एसएचओ शाहपुर, जिला परिषद सदस्य नीना ठाकुर, अरुणा देवी प्रधान, पूर्व प्रधान देवराज मन्हास, मदन राणा, एसटी प्रकोष्ठ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बाली राम, प्रदीप बलोरिया, उप प्रधान गोपाल सिंह, एस सी प्रकोष्ठ ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष सुभाष चंद, रीना पठानिया, नम्रता चम्बयाल, नामित मेहरा, मधु वाला, राजेश्वरी राणा, पुष्पा देवी, अनिता देवी, उर्मिला राणा, सुषमा देवी, सरिता सैनी, पूर्व युवा ब्लॉक् काँग्रेस अध्यक्ष मुनीश पटियाल, युवा काँग्रेस महासचिव जतिन्द्र धीमान, अमन ठाकुर एनएसयूआई शाहपुर युवा काँग्रेस शाहपुर सहित अन्य गण्यमान्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *