शाहपुर कॉलेज की आठ रेंजर्स का दल 5 दिवसीय निपुण प्रशिक्षण शिविर के लिए मंडी रवाना

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की आठ रेंजर्स का दल आज पांच दिवसीय राज्य स्तरीय निपुण प्रशिक्षण शिविर के लिए रेंजर लीडर आशा शर्मा की अगुवाई में रिवालसर मंडी में भाग लेने के लिए रवाना हुआ। इस शिविर में महाविद्यालय की रेंजर्स सुनैना, सुरेखा, पुष्पांजलि, रिया चौहान, पीयूष गुलेरिया, मनीषा, तमना एवं नीलम भाग लेंगी।

यह शिविर भारत स्काउट एंड गाइड हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर में 21 सितम्बर 2023 से 25 सितंबर 2023 तक चलेगा। इस शिविर में रेंजर्स पायनरिंग, एपीआरओ III के अंतर्गत आने वाले पाठ्यक्रम एवं पायनरिंग में प्रयोग होने वाली गाँठों के विषय में ज्ञान प्राप्त करेंगी और शिविर के अंतिम दिन पाठ्यक्रम से सम्बंधित परीक्षा देंगी।

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली रेंजर्स को निपुण प्रशिक्षण उतीर्ण का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाली रेंजर्स को ग्रुप लीडर मीनाक्षी दता ने शिविर से सम्बंधित दिशानिर्देश दिए एवं रेंजर इकाई को बधाई देते हुए कहा कि शिविर में सद्भाव से रहना है तथा शिविर के नियमों की अनुपालना करते हुए शिविर में होने वाली गतिविधियों को अच्छे से सीखना है एवं महाविद्यालय में आकर अन्य रोवर रेंजर्स को भी इसका ज्ञान देना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *