आवाज़ ए हिमाचल
13 जून । शाहपुर के 45 मील में रविवार को एक घर में अचानक आग लग गई। आगजनी के दौरान घर पर कोई नहीं था।घर से आग की ऊंची लपटे देख आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निश्मन विभाग को दी तथा खुद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।अग्निश्मन विभाग के कर्मचारियों ने मौका पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है,लेकिन शॉर्ट सर्किट होने की शंका जताई जा रही है।
घर के मालिक खनियारा रोड धर्मशाला में रहते है,तथा कभी कभार ही इस मकान में आते है।जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर अचानक अजुध्या लाल शर्मा के घर आग लग गई।आस-पास के लोगों ने जब घर से आग की लपटें निकलती देखी तो वे घटना स्थल की तरफ दौड़े तथा दरबाजे तोड़ कर आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया।लोग अगर समय पर नहीं आते तो बड़ा नुकसान हो सकता है।मालिक के अनुसार उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।