शाहपुर के 39 मील स्थित नौण शिव मंदिर में हुआ 63वें भंडारे का आयोजन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

कोहली,शाहपुर

12 जनवरी।शाहपुर के 39 मील स्थित शिव मंदिर मुक्तिधाम सेवा सदन नौण में रविवार को 63वें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर भंडारे में काफी संख्या में लोगों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।यह भंडारा लोहड़ी मकर सक्रांति से पहले आयोजित किया जाता है।भंडारे के आयोजन से पहले मंदिर में शांति हवन का आयोजन किया जाता है। काफी सालों से चले आ रहे इस धार्मिक कार्यों को लोगों ने आज भी जीवित रखा है।बारिश व अच्छी फसल की।पैदावार के लिए लोग यहां पूजा अर्चना करते हैं।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राकेश चौहान,मंदिर कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र सोंधी ने कहा इस पुण्य कार्य में गांव वासियों का काफी सहयोग रहता है।इस मंदिर में गांव हाड़ा हटली,बल्ला जिला चंबा के गांवों सहित शाहपुर नगर पंचायत के लोग बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं।इस मौकेपर भंडारे में मंदिर कमेटी सदस्य महेंद्र चौहान,बालक राम ,विनोद चौहान, ठाकर राह सिंह , किशोरी धीमान,विनोद,सुरेंद्र चौहान अनिल कुमार का भी विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *