आवाज़ ए हिमाचल
अशीष पटियाल
01 जनवरी।शाहपुर के चार ज़िला परिषद वार्डों से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है।31 दिसंबर से शुरू हुई नामांकन प्रकिया 2 जनवरी तक चलेगी।दो दिन के भीतर चार वार्डों से 23 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके है।अहम यह है कि दो दिन में सबसे अधिक नामांकन वार्ड आठ भड़ियाड़ा से दाखिल हुए है।इस वार्ड से 12 लोगों ने नामंकन नामांकन पत्र दाखिल किए है।दूसरे स्थान पर वार्ड सात चड़ी है,यहां से पांच नामंकन पत्र दाखिल हो चुके है।
वार्ड 35 मंझग्रा से तीन नामंकन पत्र दाखिल हुए है, जबकि भतल्ला पांच वार्ड से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है।दो जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है तथा कई उम्मीदवार लास्ट दिन नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
वार्ड 35 मंझग्रा से इन उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन
1) मंजू पत्नी कुलजीत सिंह गांव चतरेर पंचायत कैरी
2) रेखा रानी पत्नी संसार चंद गांव रजियाल पंचायत मनेई
3) अंजू पत्नी देश राज गांव व पंचायत सिहंवा
वार्ड 05 भतल्ला से इन उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन
1) विद्या देवी पत्नी धर्मपाल गांव व पंचायत गोरड़ा
2) इंदू बाला पत्नी राज कुमार गांव व पंचायत चड़ी
3) रितिका शर्मी पत्नी शशिपाल गांव व पंचायत दरिणी
वार्ड 07 चड़ी से इन उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
1) रशपाल सपुत्र प्रकाश चंद निवासी घरोह
2) पंकज कुमार सपुत्र उत्तम सिंह निवासी थ्रोट चड़ी
3) गुरमीत सिंह सपुत्र मोला राम निवासी टूण्डू
4) सपना देवी पत्नी बॉल कृष्ण भारद्वाज निवासी सुधेड़
5) मीनाक्षी देवी पत्नी पंकज कुमार निवासी भटेछ
वार्ड 08 भड़ियाडा से इन उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
1) संदीप कुमार सपुत्र ओंकार सिंह निवासी राजोल
2) करतार सिंह सैनी सपुत्र दलीपा राम निवासी भड़ियाडा
3) अश्वनी कुमार सपुत्र अमर सिंह निवासी मकरोटी लदवाड़ा
4) वीरेंद्र कुमार सपुत्र अमर सिंह निवासी ढडम्ब
5) जोगिंद्र सिंह पंकू सपुत्र करतार सिंह निवासी भड़ियाड़ा
6) सुरेश कुमार सपुत्र जगत राम निवासी सनौरा गगल
7) मोहिंद्र सिंह सपुत्र अमी चंद निवासी ढडम्ब
8) रमेश चंद सपुत्र बासो राम निवासी अंसुई
9) सुरेश कुमार सपुत्र मुंशी राम निवासी बैदी
8) हरी कृष्ण सपुत्र मंगत राम निवासी लदवाड़ा
9) रिशु शर्मा सपुत्र बृज मोहन शर्मा निवासी बंड़ी (हवाई अड्डा)
10) दविंद्र कुमार सपुत्र रोशन लाल निवासी अंसुई