आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
30 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी हितेश शर्मा का चयन राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए हुआ है। जो 12 से 16 जनवरी 2022 तक पड्डुचेरी में संपन्न होगा। पूरे क्षेत्र के लिए गौरव बताते हुए एनएसएस प्रभारी डॉ केशव कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव को लेकर ही कार्यक्रम भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए चयन प्रक्रिया सबसे पहले जिला स्तर पर आयोजित करवाई गई इसमें कांगड़ा एवं ऊना जिलों का क्लस्टर बनाया गया था और,
इन जिलों के अंतर्गत आने वाले जितने भी महाविद्यालय हैं। उनमें से सभी स्वयंसेवकों में से हितेश शर्मा का चयन पहले स्तर में ढलियारा महाविद्यालय से हुआ। दूसरे स्तर पर स्वयंसेवी का चयन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लिए हुआ। जिसका आयोजन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में दिनांक 24 दिसंबर 2021 को किया गया। उन्होंने कहा की इस उपलब्धि को प्राप्त करने में महाविद्यालय के प्राचार्या प्रो० आरती वर्मा का पूरा सहयोग रहा है। प्राचार्या ने स्वयंसेवी हितेश शर्मा को उसकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।