आवाज ए हिमचाल
06 फरवरी। शाहपुर का सैनिक पब्लिक स्कूल हाड़ा अब शिक्षा के साथ-साथ अपने स्टूडेंट्स में देश व मानव सेवा का जज्बा भी भरेगा।स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड शुरू कर दिया गया।हाड़ा स्कूल निजी क्षेत्र में स्काउट एंड गाइड शुरू करने वाला क्षेत्र का पहला स्कूल बन गया है।अब इस स्कूल के स्टूडेंट्स भी सरकारी स्कूलों की तर्ज़ पर ज़िला,प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में भाग लेने संग परेड,जंगल कैम्प सहित अन्य रोमांचकारी व पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करने वाली गतिविधियों में शामिल ही सकेंगे।शुक्रवार को आयोजित एक सादे कार्यक्रम के दौरान हिंदुस्तान स्काउंट एंड गाइड के अधिकारियों व स्कूल प्रबंधन के बीच एमओयू साइन किया गया।
ज़िला संगठन आयुक्त अरुण कौशल ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउंट एंड गाइड के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सरकार के वन,खेल व युवा सेवाएं खेल मंत्री राकेश पठानिया,राज्य चेयरमैन सुनील कौल, राज्य आयुक्त मनोज ठाकुर,संगठन सचिव अंकुश,क्षेत्रीय संगठन आयुक्त ईश्वर सिंह के नेतृत्व में निजी स्कूलों व कालेजों को इसके साथ जोड़ा जा रहा है।उन्होंने कहा कि हाड़ा स्कूल में जल्द ही स्काउंट एंड गाइड की गतिविधियां शुरू कर दी जाएगी।इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन प्रकाश चंद शास्त्री,स्कूल प्रचार्य अश्वनी धीमान,एमडी बादल कौशल ने हिंदुस्तान स्काउंट एंड गाइड संगठन के अधिकारियों का स्वागत किया।अश्वनी धीमान ने कहा कि स्कूल में स्काउंट एंड गाइड शुरू होने से स्टूडेंट्स में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व सामाजिक विकास होगा।इस मौके पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त नवीन कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।