आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, भरनोली/शाहपुर। शाहपुर के साथ लगते ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोल के भरनोली में एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई।हादसा सोमवार रात का बताया जा रहा है, जबकि शव मंगलवार सुबह मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत जोल के वार्ड नंबर दो भरनोली निवासी 47 वर्षीय हरवंश लाल स्पूत्र माली राम सोमवार शाम अपने काम से घर आ रहे थे कि रास्ते में सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरे, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। मंगलवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने नाले में शव पड़ा देखा तो इसकी जानकारी पंचायत प्रधान व परिजनों को दी। बाद में इसकी सूचना पुलिस चौकी कोटला को दी गई।
ये भी पढ़ें:- आईटीआई शाहपुर में आयोजित कैंपस इंटरव्यू में 42 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। लोगों की माने तो सड़क किनारे रेलिंग नहीं है तथा अक्सर यहां से स्कूली बच्चे व लोग गुजरते हैं। कई बार लोगों को घर लौटने में रात हो जाती है तथा यहां काफी अंधेरा होता है। उन्होंने कहा कि अगर यहां सड़क किनारे रेलिंग होती तो यह हादसा होने से बच जाता। लोगों ने सरकार व विभाग से सड़क किनारे रेलिंग व एक सोलर लाइट लगाने की मांग की है।