3 सितंबर: आखिर शाहपुर की जनता का कसूर क्या है जो भाजपा सरकार निरन्तर यहां के लोगों को परेशान करने पर तुली हुई है । पहले शाहपुर से केंद्रीय विश्वविद्यालय छीन लिया गया और अब फोरलेन के नाम पर लोगों की भूमि का अधिग्रहण करने, उनके निर्माण गिराने तथा जनता को विस्थापित करने की दिशा में योजना बनाई जा चुकी है । यह शब्द कहते हुए शाहपुर ब्लाक कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी विनय ठाकुर ने प्रदेश भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के तमाम मंत्री व विधायक अपने ऐशो आराम में लगे हुए हैं जिन्हें जनता की कोई फिक्र नहीं है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों की आर्थिक स्तिथि पहले ही कोरोना महामारी के चलते दयनीय है और ऊपर से सरकार जन विरोधी निर्णय लेकर जनता को के हितों से खिलबाड़ कर रही है । विनय ठाकुर ने कहा कि शाहपुर में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं, सड़कों की दुर्दशा बनी हुई है, कई जगहों पर लोग नियमित व पर्याप्त पेयजल से वंचित्त हैं परंतु सरकार की मंत्री का ध्यान इस ओर नहीं जाता ।
उन्होंने कहा कि शाहपुर की विधायक और मंत्री हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई हैं तथा इनके कार्यकाल में क्षेत्र के विकास की जगह कुछ चुनिंदा लोगों का ही विकास हो पाया है । विनय ने कहा कि शाहपुर की जनता भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है । उन्होंने कहा कि जल्दी ही मंत्री की नाकामियों को जनता के ध्यान में लाया जाएगा ।