आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर। शाहपुर-लंज संपर्क मार्ग पर पन्धु के नजदीक दवाइयों की पड़ी हुई बोतल, ट्यूबस, टैबलेट व इंजेक्शन मिले हैं तथा यह दवाइयां एक्सपायरी हो चुकी हैं। किसी मेडिकल स्टोर द्वारा ही एक्सपायरी होने के बाद इन दवाइयों को नाले में फेंका गया है।
बुद्धिजीवियों ने बताया कि इस तरह से एक्सपायरी दवाइयों को खुले में फेंक देने से बरसात में ये दवाइयां नाले के पानी मिल सकती हैं जिससे पानी दूषित होने के कारण कोई बड़ी घटना हो सकती है। आखिरकार यह खेप किसने फेंकी है, यह चर्चा का विषय बना हुआ है। बुद्धिजीवियों ने मांग की है कि इसकी जांच करवाई जाए तथा जिस किसी के द्वारा यह दवाइयां फैंकी गई हैं, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इस बारे में ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी मीडिया से मिली है। अगर एक्सपायरी दवाइयों की खेप मिली है तो मुख्य चिकित्साधिकारी को इसकी जांच करने के निर्देश दिए जाएंगे व जो भी आरोपी होगा उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।