आवाज ए हिमाचल
30 दिसंबर। शाहपुर के नितीश शर्मा ने इंजीनियरिंग में पीएचडी करके अपना, अपने परिवार तथा शाहपुर का नाम ऊंचा किया है । मात्र 27 साल की उम्र में पीएचडी की डिग्री हासिल कर नितीश क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी बने हैं । नितीश शर्मा शाहपुर के चड़ी के रहने वाले हैं । उनके पिता रजनेश शर्मा हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम में कार्यरत है जबकि माता रमा शर्मा स्वास्थ्य विभाग में हैं । नितीश की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल नूरपुर से हुई है जबकि उन्होंने बीटेक चितकारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की है ।
नितीश ने जेपी यूनिवर्सिटी सोलन में स्वर्ण पदक हासिल कर एमटेक की परीक्षा पास की है । इसके बाद उन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखते हुए चितकारा यूनिवर्सिटी से पीएचडी की शिक्षा आरंभ की । 29 दिसंबर 2020 को उसने यह डिग्री हासिल की है । नितीश के पिता व माता दोनों पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से भी जुड़े हुए हैं व योग शिक्षिक हैं। नितीश ने भी हरिद्वार में बाबा रामदेव के आश्रम में योग शिक्षा प्राप्त की है । इन्हें मॉडलिंग में भी शौक है, यही वजह है कि वह चंडीगढ़ में कई मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुके हैं । वर्ष 2015 में हिमाचल फैशन मॉडल का खिताब की नितीश ने जीता है । वर्तमान में वह व उनकी पत्नी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं ।